गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से मनाया गया बलिदान दिवस।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से मनाया गया बलिदान दिवस।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से मनाया गया बलिदान दिवस।
आपको बता दें आज गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से आयोजित 1857 के आंदोलन में शहीद हुएं वीर शहीद राजा शंकर शाह पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह मरावी जी की 167 वीं बलिदान दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ग्राम पंचायत निवासी एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष राम सिंह सलाम ने बताया कि बलिदान दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत ठगगांव डूमरबहरा में बलिदान चौक की स्थापना की जा रही है , जिससे ग्राम एवं क्षेत्र के निवासी वीर शहीद की गौरव पूर्ण इतिहास को जानकर प्रेरणा ले सके एवं उनके त्याग और बलिदान को देश की गौरव गाथा में सहेज कर रख सके ।।।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तिरु संजय सिंह कमरों जी विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक मरावी जी, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी रहे शेख इस्माइल जी , ठगगांव सरपंच महोदय जी उप सरपंच महोदय जी प्रदेश प्रचार मंत्री शशि राज जी , महामंत्री सलीम भाई , रमजान भाई , नंद कुमार आयाम , राजेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, जैक्सन जी विजय विश्वकर्मा जी चन्द्रप्रकाश जी उपस्थित रहे।
राकेश सिंह की रिपोर्ट