संपादकीय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की दूरदृष्टि से MCB बनेगा आदर्श जिला — उद्योग, सड़क और विकास की खुलेंगी नई राहें।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की दूरदृष्टि से MCB बनेगा आदर्श जिला — उद्योग, सड़क और विकास की खुलेंगी नई राहें।

IMG-20251014-WA0003 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की दूरदृष्टि से MCB बनेगा आदर्श जिला — उद्योग, सड़क और विकास की खुलेंगी नई राहें।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की दूरदृष्टि से MCB बनेगा आदर्श जिला — उद्योग, सड़क और विकास की खुलेंगी नई राहें।

एमसीबी/मनेंद्रगढ़, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के इतिहास में 13 अक्टूबर का दिन स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया। आज आमाखेरवा मैदान में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में 220 बेड वाले अत्याधुनिक सिविल अस्पताल और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय भवन का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ।

IMG-20251014-WA0000 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की दूरदृष्टि से MCB बनेगा आदर्श जिला — उद्योग, सड़क और विकास की खुलेंगी नई राहें।

इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि — यह परियोजना जिले की जनता के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का नया युग लेकर आएगी। मैं आपके परिवार का हिस्सा हूं और वादा करता हूं कि जो काम शुरू हुआ है, वह पूर्ण होकर रहेगा।”

IMG-20251014-WA0002 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की दूरदृष्टि से MCB बनेगा आदर्श जिला — उद्योग, सड़क और विकास की खुलेंगी नई राहें।

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की दूरदृष्टि से MCB बनेगा आदर्श जिला — उद्योग, सड़क और विकास की खुलेंगी नई राहें।

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की दूरदृष्टि से MCB बनेगा आदर्श जिला — उद्योग, सड़क और विकास की खुलेंगी नई राहें।

कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन से हुई। मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंती सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष जानकी बाई, भाजपा जिला अध्यक्ष चंपा देवी पावेल, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, पार्षद सुशीला सिंह, स्वप्निल सिन्हा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

220 बेड के इस अस्पताल का निर्माण ₹35.36 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। वहीं ₹1.95 करोड़ की लागत से बनने वाले सीएमएचओ कार्यालय भवन का भी शिलान्यास किया गया। यह अस्पताल जिले में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के नए युग की नींव रखेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा विस्तार लाएगा।

IMG-20251014-WA0001 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की दूरदृष्टि से MCB बनेगा आदर्श जिला — उद्योग, सड़क और विकास की खुलेंगी नई राहें।

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि — मनेंद्रगढ़ के साथ-साथ चिरमिरी, खड़गवां और भरतपुर भी मेरे लिए समान रूप से प्रिय हैं। जल्द ही भरतपुर में 100 बेड का अस्पताल, खड़गवां में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हॉर्टिकल्चर और पॉलीटेक्निक कॉलेज तथा एग्रीकल्चर संस्थान की स्थापना की जाएगी।”

 

उन्होंने बताया कि परसगढ़ी में ₹363 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन बहुत जल्द होगा, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्योत्सव के अवसर पर करेंगे।

 

मंत्री ने जिले में 94 डामर सड़कों का निर्माण, 100 करोड़ की लागत से भरतपुर-सोनहत सड़क परियोजनाएं, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में केवाई नदी को हसदेव नदी से जोड़ने का कार्य, और चिरमिरी में ₹1.85 करोड़ की लागत से अमृत मिशन के तहत विकास कार्य शुरू होने की जानकारी दी।

 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की दूरदृष्टि और नेतृत्व में मनेंद्रगढ़ अब आदर्श जिला बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग और पर्यटन के क्षेत्र में यह जिला जल्द ही प्रदेश का मॉडल बनेगा। पहले विकास के अभाव में यहां के लोग पलायन करने को विवश थे, पर अब जिले में उद्योगों की स्थापना कर रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने उद्योगपतियों से जिले में निवेश करने की अपील करते हुए कहा कि यह क्षेत्र अब निवेश, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए नई पहचान बनेगा। अपने उद्बोधन के अंत में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की दूरदृष्टि और जनसेवा के संकल्प का परिणाम है कि आज 28 करोड़ वर्ष पुराने ‘गोंडवाना मरीन फॉसिल्स पार्क’ का भी निर्माण कराया जा रहा है, जो न केवल पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा बल्कि पर्यटन और शोध के क्षेत्र में भी जिले को नई पहचान देगा। मंत्री जायसवाल के इस प्रेरक उद्बोधन ने जनसमूह में उत्साह और गर्व का संचार किया तथा यह विश्वास जगाया कि एमसीबी जिला अब स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग और विकास के हर क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छूने के लिए तैयार है।

 

कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रतिमा पटवा, नगर निगम सभापति संतोष सिंह, लखन लाल श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष, द्वारिका जायसवाल, आशीष मजूमदार महामंत्री, प्रवीन सिंह जिला महामंत्री, आशीष सिंह जिला उपाध्यक्ष, राहुल सिंह कोषाध्यक्ष, एसडीएम लिंगराज सिदार, जनपद सीईओ सुश्री वैशाली सिंह, तहसीलदार सुश्री श्रुति धुर्वे, डॉ. अविनाश खरे सीएमएचओं, संतोष सोनी सीजीएमएससी, डॉ.राजेन्द्र राय सिविल सर्जन जिला अस्पताल, डॉ. स्वप्निल तिवारी 220 बिस्तर सिविल अस्पताल के अधिक्षक, डॉ. एसएस सिंह बीएमओ मनेन्द्रगढ़, डॉ. मनीष बीएमओ खड़गवां, अविनाश पाण्डेय आर.एम.ए, श्री संतोष सिंह, सोमेन्द्र मण्डल सीएचसी, संतोष नायक बीपीएम, धनीराम यादव सीजीएमएससी इंजीनियर, रवीद्र सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक, दीपक चौधरी, राजकुमार राजवाड़े बीपीएम खड़गवां, जीतेन्द्र सेन सहायक ग्रेड-1 और सौरव सिंह उपस्थित थे

 

कार्यक्रम में आदर्श मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि नया सिविल अस्पताल न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाएगा बल्कि जिले के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी नई दिशा देगा।

राकेश सिंह क रिपोर्ट

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!