चिश्ती शाह दरबार के मोहम्मद आकिब बाबा जी की सरपरस्ती में सालाना उर्स 2025 का आयोजन बड़े ही अकीदत और एहतेराम के साथ मनाया गया। जिला कोरिया
चिश्ती शाह दरबार के मोहम्मद आकिब बाबा जी की सरपरस्ती में सालाना उर्स 2025 का आयोजन बड़े ही अकीदत और एहतेराम के साथ मनाया गया। जिला कोरिया
चिश्ती शाह दरबार के मोहम्मद आकिब बाबा जी की सरपरस्ती में सालाना उर्स 2025 का आयोजन बड़े ही अकीदत और एहतेराम के साथ मनाया गया।
जिला कोरिया
आपको बता दें इस मौके पर सोनहत स्थित बाबा भुलन शाह रहमतुल्लाह अलैह सरकार की मजार शरीफ़ की बारगाह में संदल चादर निकाली गई और बड़े तज़ामुल के साथ पेश की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत धार्मिक रस्मों के साथ हुई, जिसमें भारी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की। चादर पेश करने के बाद दरगाह परिसर में मिठाइयों का तकसीम और लंगर का एहतमाम किया गया। माहौल पूरी तरह से रूहानी रंग में रंगा नजर आया।
बाबा मोहम्मद आकिब जी की अगुवाई में सम्पन्न हुए इस पाकीज़ा कार्यक्रम में अमन, भाईचारे और मोहब्बत का पैग़ाम दिया गया। आयोजन को लेकर स्थानीय अकीदतमंदों में गहरी श्रद्धा और उत्साह देखा गया।
राकेश सिंह की रिपोर्ट