संपादकीय

नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई एक आरोपी गिरफ्तार, नशीले इंजेक्शन जप्त ।

नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई एक आरोपी गिरफ्तार, नशीले इंजेक्शन जप्त ।

IMG-20251109-WA0019 नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई एक आरोपी गिरफ्तार, नशीले इंजेक्शन जप्त ।नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई एक आरोपी गिरफ्तार, नशीले इंजेक्शन जप्त ।

IMG-20251109-WA0020 नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई एक आरोपी गिरफ्तार, नशीले इंजेक्शन जप्त ।

आपको बता दें पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में चल रहे अवैध कारोबारों, विशेषकर नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों के पालन में साइबर सेल मनेंद्रगढ़ एवं सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 09.11.2025 को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई।

IMG-20251109-WA0024 नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई एक आरोपी गिरफ्तार, नशीले इंजेक्शन जप्त ।

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा ग्राम सनबोरा निवासी विरेन्द्र पनिका उर्फ बिट्टू पिता शिवनारायण पनिका, उम्र 24 वर्ष, को पकड़ा गया, जो अपने पास नशीले इंजेक्शन अवैध रूप से रखकर बेचने की फिराक में था। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से उसके सफेद रंग के झोले में रखे Rexogesic Buprenorphine Injection 95 नग, एवं Pheniramine Maleate Injection IP 95 नग, कुल 190 नग नशीले इंजेक्शन, जिसकी अनुमानित कीमत ₹66,500/- (छियासठ हजार पाँच सौ रुपये) है, जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध सिटी कोतवाली में संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया तथा न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। जिला पुलिस द्वारा नशीली दवाओं के अवैध व्यापार, मादक पदार्थ तस्करी एवं अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई एक आरोपी गिरफ्तार, नशीले इंजेक्शन जप्त ।

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई एक आरोपी गिरफ्तार, नशीले इंजेक्शन जप्त ।

Screenshot_20251109_224516 नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई एक आरोपी गिरफ्तार, नशीले इंजेक्शन जप्त ।

सम्पूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक विवेक पाटले, निरीक्षक दीपेश सैनी, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पांडे, सहायक उप निरीक्षक चेतन राम राजवाडे प्रधान आरक्षक प्रिंस राय, पुष्कल सिन्हा, आरक्षक जितेंद्र ठाकुर एवं भूपेंद्र यादव, हाफिज कुरैशी, उतरा कश्यप, प्रदीप लकड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

राकेश सिंह की रिपोर्ट 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!