चिरमिरी secl खदान क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की पुलिस कप्तान द्वारा की गई समीक्षा।
चिरमिरी secl खदान क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की पुलिस कप्तान द्वारा की गई समीक्षा।

आपको बता दें दिनांक 09.12.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती रत्ना सिंह (IPS)जिला मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी -भरतपुर द्वारा एसईसीएल. चिरमिरी ओपन कास्ट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान थाना प्रभारी चिरमिरी si विजय सिंह,उप क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मनीष कुमार सिंह, खान प्रबंधक जोष कुमार, खान सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार पाण्डेय एवं आउट सोर्सिंग इंचार्ज राजेन्द्र एवं कृष्णा इन्फ्रास्टक्चर प्राईवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं प्रभारी शिवानंद पटेल उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक महोदया चिरमिरी ओपन कास्ट माईन के दोनो आउट सोर्सिंग पैच एवं डिर्पाटमेन्टल पैच का निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक महोदया ने खदान में उत्खनन के दौरान अपनाये जाने वाली सुरक्षा मापदंडो एवं सावधानियों का बारिकी से जानकारी लेकर आवश्यक सुरक्षा निर्देश दिया । खदान में प्रबंधन द्वारा उत्खनन कार्य में अपनाये जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर ओपन कास्ट माईनिंग के कार्यप्रणाली को भी विस्तृत रुप से जाना साथ ही ओपन कास्ट माईन क्षेत्र का भ्रमण भी किया।
भ्रमण का उद्देश्य विगत कुछ महीनों से चिरमिरी secl खान क्षेत्र मे होने वाली दुर्घटनाओ के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करना एवं secl प्रबंधन व पुलिस विभाग का समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया ।
राकेश सिंह की रिपोर्ट