संपादकीय

स्वास्थ्य मंत्री ने चिरमिरी मंगल भवन से की स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े की शुरुआत।

स्वास्थ्य मंत्री ने चिरमिरी मंगल भवन से की स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े की शुरुआत।

IMG-20250918-WA0009 स्वास्थ्य मंत्री ने चिरमिरी मंगल भवन से की स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े की शुरुआत।स्वास्थ्य मंत्री ने चिरमिरी मंगल भवन से की स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े की शुरुआत।

15 दिनों तक जिले के समस्त अस्पतालों में महिलाओं का निःशुल्क जांच और दवाइयां।

IMG-20250918-WA0008 स्वास्थ्य मंत्री ने चिरमिरी मंगल भवन से की स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े की शुरुआत।

गंभीर बीमारी के लक्षण पर सरकार कराएगी महिलाओं का इलाज।

 

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 स्वास्थ्य मंत्री ने चिरमिरी मंगल भवन से की स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े की शुरुआत।

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 स्वास्थ्य मंत्री ने चिरमिरी मंगल भवन से की स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े की शुरुआत।

चिरमिरी – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी का जन्मोत्सव को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने मध्यप्रदेश की धरती धरा से प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी शुरुआत की। इस अवसर पर पूरे देश में स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा आज से 2 अक्टूबर तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मजयंती तक मनाया जाएगा। छत्तीसगढ़ के चिरमिरी से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा की शुरुआत पोड़ी स्थित मंगल भवन से की। सेवा ही संकल्प, राष्ट्र प्रथम ही प्रेरणा का 75 वे साल से ओतप्रोत, संपूर्ण देश में निःशुल्क महिलाओं की स्वास्थ्य जांच और स्वास्थ्य सेवाएं आगामी 2 अक्टूबर तक दी जाएगी, छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य विभाग इसी संकल्प के को पूरा करने के लिए दिन रात एक किए हुए है, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल इसकी शुरुआत अपने विधानसभा से की। सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र मे दीप प्रज्वलित कर मध्यप्रदेश के धरा से मोदी जी का लाइव कार्यक्रम देखा गया। इस अवसर पर सीएचएमओ डॉ अविनाश खरे ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के अंतर्गत जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में महिलाओं की स्वास्थ्य जांच आज से प्रारंभ कर दिया गया है। इसके लिए विशेषज्ञों की टीम चिकित्सालय में मौजूद रहेगी। उन्होंने कहा कि खासकर टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड पंजीयन पर जोर दिया जा रहा ताकि किसी को भी गरीबी के कारण इलाज में दिक्कत ना हो, इसके साथ ही श्री खरे ने कहा कि जिले के तीन बड़े अस्पतालों में सोनोग्राफी और सीजेरियन तथा बल्ड स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है।

IMG-20250918-WA0005 स्वास्थ्य मंत्री ने चिरमिरी मंगल भवन से की स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े की शुरुआत।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि – अभी कुछ दिन पहले बस्तर में 5 जिले के दौरे पर रहा, मैने पाया कि बस्तर की अधिकांश गर्भवती महिलाओं में खून की कमी है, इस वजह से बच्चे भी कुपोषित रहते है, पूछने पर कुछ महिलाओं ने बताया कि हमने तीन टेबलेट लिए है तो किसी ने 5 और किसी ने 8 टेबलेट की बात की जबकि 200 से 250 टेबलेट गर्भवती महिलाओं को दिया जाता है। हमने अपने 20 माह के कार्यकाल में इन सभी परिस्थितियों से लड़ते हुए बेहतर जांच और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में जुटे हुए है , लेकिन आप देखिए कि बस्तर के महिलाओं की दर्द को देश के प्रधानमंत्री भी समझ रहे है। उन्होंने अपने जन्मदिवस पर देश की महिलाओं से शत प्रतिशत स्वास्थ्य जांच कराए जाने की अपील की। श्री जायसवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को इस पखवाड़े में स्वास्थ्य सेवा के रूप में योगदान देने की शपथ भी दिलाई और कई लोगों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया।

IMG-20250918-WA0006 स्वास्थ्य मंत्री ने चिरमिरी मंगल भवन से की स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े की शुरुआत।

किसको क्या हुआ वितरित – *वय वंदन कार्ड और आयुष्मान कार्ड का वितरित – देवंती, साजरा खान, फूल कुंवर ,प्रेमवती, सुगम देवी, लक्ष्मी, रामू गुप्ता, एम के मिश्रा, देवदास, राधिका सुभाष नायक ,सुरेंद्र प्रसाद, शिवकुमारी हबीब कुरैशी

 

*प्रधानमंत्री टीवी मुक्त अभियान के तहत नि क्षय पोषण आहार के तहत लाभार्थी को उनका पोषण आहार किट वितरण – लक्ष्मी सिंह, श्यामवती, चाहत सिंह।

 

*विभिन्न हितग्राहियों को चश्मा वितरण*- सुभधिया, अफरोज, तुलसी, सावित्री ,लहसुनिया ,रुक्मणी पार्वती, संध्या देवी, अनूप प्रताप सिंह ,सुखमत ,दशमत।

 

 

क्या था कार्यक्रम – स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के राष्ट्रीय अभियान का प्रदेशव्यापी भव्य शुभारंभ कार्यक्रम नगर पालिका निगम चिरमिरी के मंगल भवन पोड़ी में आयोजित किया गया, जिसमें मध्य प्रदेश के धार जिले से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी वर्चुअल के माध्यम से लाइव जुड़े । इस दौरान उपस्थित जन समुदाय ने प्रधानमंत्री जी का लाइव प्रसारण वर्चुअल के माध्यम से सुना । आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्याम बिहारी जयसवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका निगम चिरमिरी के महापौर श् राम नरेश राय, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री संतोष सिंह सभापति नगर पालिका निगम चिरमिरी एवं जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला एमसी श्रीमती चंपा देवी पावले विशेष रूप से उपस्थित रही।

 

इस पूरे कार्यक्रम में मंच का संचालन रीत जैन ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामलखन सिंह, कीर्ति बासु, श्रीपत राय,दुर्गा सोनी,विजय सिंह, चंदन गुप्ता, रजनी तिवारी,गंगा सक्सेना,रानी गुप्ता, कोमल पटेल,अरविंद अग्रवाल,अंकित शर्मा पार्षद मनीष खटीक, बॉबी,पूजा,एम आई सी नरेंद्र साहू,बबलू डे, रामवतार

शेर मोहम्मद,मनराज मौर्य,

अब्दुल रशीद,शिव खटीक,

रामप्रताप उपस्थित रहे।

राकेश सिंह की रिपोर्ट 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!