संपादकीय

पेशा कानून दिवस पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा कलेक्टर कार्यालय के समीप किया गया धरना प्रदर्शन ।

पेशा कानून दिवस पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा कलेक्टर कार्यालय के समीप किया गया धरना प्रदर्शन ।

IMG-20251225-WA0028 पेशा कानून दिवस पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा कलेक्टर कार्यालय के समीप किया गया धरना प्रदर्शन ।पेशा कानून दिवस पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा कलेक्टर कार्यालय के समीप किया गया धरना प्रदर्शन ।

आपको बता दें मनेन्द्रगढ़ आज गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा 24 दिसंबर 1996 में पूर्व मध्यप्रदेश वर्तमान छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के बुरुमपाल गांव में डॉक्टर ब्रह्मदेव पूर्व कलेक्टर रहे के द्वारा बनाए गए आदिवासियों के है अधिकार को सुरक्षित करने वाले कानून को गोंडवाना संस्कृति मैदान ग्राम भलोर में गोंडवाना पंचायत सभा के माध्यम से मनाया गया । पेशा कानून में अंकित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को एक एक करके आए हुए वक्ताओं द्वारा समझाने का प्रयास किया गया । बताया गया कि पेशा कानून वह अधिकार है कि जिससे आज आदिवासी क्षेत्रों में पंच, सरपंच, जिला,जनपद सदस्य जो आज अध्यक्ष तक आदिवासी समाज के लोग बन पा रहे है । आज हम जिस भूमि में निवास कर रहे हैं उनके हक अधिकार को जानने समझने के लिए अन्य विषयों पर भी ध्यानाकर्षित किया गया ।, IMG-20251225-WA0027 पेशा कानून दिवस पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा कलेक्टर कार्यालय के समीप किया गया धरना प्रदर्शन ।

तत्पश्चात सभी संगठन के पदाधिकारीयों , कार्यकर्ताओं के द्वारा कलेक्टर कार्यालय घेराव के लिए पदयात्रा के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर कार्यालय चैनपुर की ओर रवाना हो गए एवं कलेक्टर कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में आए हुए संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया । जिसमें 23 प्रमुख बिंदुओं जैसे धान का रकबा कई किसानों का शून्य कर दिया गया तो कही पर किसानों से आधे से भी कम धान खरीदा जा रहा है, किसानों से ही पल्लेदारी कराई जा रही है, चिरमिरी साजा पहाड़ मार्ग पर लगातार अनीमितत्एं बरतना , किसानों की भूमि का मुवावजा न देना , अदानी की कोल कंपनी( परसा केते) में प्रभावित हुई जंगलो की लाखों पौधों को व्यापवर्तन के नाम पर खड़गवां ब्लॉक के 16 पंचायतों को चिन्हांकित करके वर्षो से काबिज गरीब आदिवासी किसानों की मकान को तोड़वाकर वृक्षा रोपण करना , किसानों की भूमि को अधिग्रहण कर कोई मुआवजा नहीं दिया जाना , जिला चिकित्सालय में हृदय रोग विशेषज्ञ, आई सी यू वार्ड , ब्लड बैंक ,अन्य महत्वपूर्ण बीमारियों के लिए डॉक्टर व परीक्षण की सुविधा , बैगा जनजातियों की भूमि पर अन्य लोगों का कब्जा , वनाधिकार पट्टे की पुनः जांच करा कर ऐसे लाभाअर्थी जिनका कब्जा 75 वर्ष या तीन पीढ़ी से कम का हो ऐसे परिवार पर चेहरा देखकर पट्टा बांटना, क्षेत्र के बड़े बड़े जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारियों के रसूख पर पट्टा वितरण करना , जैसे अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर महामहिम राष्ट्रपति,महामहिम राज्यपाल महोदय जी को जिले के कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया।IMG-20251225-WA0029 पेशा कानून दिवस पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा कलेक्टर कार्यालय के समीप किया गया धरना प्रदर्शन । IMG-20251225-WA0026 पेशा कानून दिवस पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा कलेक्टर कार्यालय के समीप किया गया धरना प्रदर्शन ।

आज के प्रदर्शन में माननीय श्याम सिंह मरकाम जी राष्ट्रीय महासचिव , माननीय डॉक्टर एल एस उदय जी राष्ट्रीय महामंत्री , माननीय संजय कमरों जी प्रदेश अध्यक्ष गो ग़ पा ,पूर्व युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय दीपक मरावी जी ,जिला अध्यक्ष केबल सिंह मरकाम जी, जिला महासचिव शेख इस्माइल जी , संभागीय प्रवक्ता गुरेजलाल नेटी जी संगठन मंत्री सुखलाल सिंह मरावी जी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जगजीवन सिंह उइके जी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह जी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अरिभरण खुसरो जी, जी एस यू जिला अध्यक्ष वीर सिंह उइके जी सहित अन्य प्रदेश संभाग ,जिला ब्लॉक, समस्त मोर्चा के पदाधिकारी व हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में गोंडवाना का सफल कार्यक्रम शासन प्रशासन के सामने किया गया।।।

राकेश सिंह की रिपोर्ट 

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 पेशा कानून दिवस पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा कलेक्टर कार्यालय के समीप किया गया धरना प्रदर्शन ।

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 पेशा कानून दिवस पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा कलेक्टर कार्यालय के समीप किया गया धरना प्रदर्शन ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!