संपादकीय

अब खड़गवां के ठगगांव तेंदू डांड में एक और पक्की सड़क का भूमिपूजन, 339.18 लाख की लागत से बनेगी सड़क।

अब खड़गवां के ठगगांव तेंदू डांड में एक और पक्की सड़क का भूमिपूजन, 339.18 लाख की लागत से बनेगी सड़क।

Picsart_25-06-03_23-32-59-005 अब खड़गवां के ठगगांव तेंदू डांड में एक और पक्की सड़क का भूमिपूजन, 339.18 लाख की लागत से बनेगी सड़क।

अब खड़गवां के ठगगांव तेंदू डांड में एक और पक्की सड़क का भूमिपूजन, 339.18 लाख की लागत से बनेगी सड़क।IMG-20250603-WA0013 अब खड़गवां के ठगगांव तेंदू डांड में एक और पक्की सड़क का भूमिपूजन, 339.18 लाख की लागत से बनेगी सड़क।

श्रीमती सरपंच ने कहा चुनाव में वायदा की थी, मंत्री जी ने पहल की और आज हुआ भूमिपूजन, ये है साय सरकार का जादू।

भूमिपूजन कार्यक्रम में याद आई मंत्री को अपनी पुरानी स्कूली शिक्षा, कहा सायकिल, पैदल और शॉर्ट कट मारकर खड़गवां स्कूल में अचानक झोला लेकर प्रगट होते थे मेरे साथी।

IMG-20250603-WA0015 अब खड़गवां के ठगगांव तेंदू डांड में एक और पक्की सड़क का भूमिपूजन, 339.18 लाख की लागत से बनेगी सड़क। IMG-20250603-WA0012 अब खड़गवां के ठगगांव तेंदू डांड में एक और पक्की सड़क का भूमिपूजन, 339.18 लाख की लागत से बनेगी सड़क।

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 अब खड़गवां के ठगगांव तेंदू डांड में एक और पक्की सड़क का भूमिपूजन, 339.18 लाख की लागत से बनेगी सड़क।

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 अब खड़गवां के ठगगांव तेंदू डांड में एक और पक्की सड़क का भूमिपूजन, 339.18 लाख की लागत से बनेगी सड़क।

 

*एमसीबी/खड़गवां/*

आज खड़गवां जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत ठगगांव (तेंदूडांड) में करवा से ठगगांव पीएमजीएसवाई की 6.6 किमी0 की पक्की सड़क का भूमिपूजन स्थानीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के शुभ हाथों से संपन्न हुआ। 339.18 लाख की इस पक्की सड़क का भूमिपूजन कार्यक्रम विधिवत मंत्रोचार के साथ सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों के बीच तेंदूडांड में हुआ। इस दौरान जिला एमसीबी पीएमजीएसवाई के कार्यपालन अभियंता एमआर सिंह, जनपद पंचायत खड़गवां सीईओ, एसडीओ शैलेश गुप्ता, सब इंजीनियर वी चंद्रशेखर राव, ठेकेदार स्टॉप विवेक मिश्रा, तहसीलदार खड़गवां, पटवारी मौजूद रहे।IMG-20250603-WA0011 अब खड़गवां के ठगगांव तेंदू डांड में एक और पक्की सड़क का भूमिपूजन, 339.18 लाख की लागत से बनेगी सड़क।

उल्लेखनीय रहे कि करवा से ठगगांव तक 6.6 किमी0 की पक्की सड़क की मांग सालों से ग्रामीणों के द्वारा की जा रही थी किंतु साल दर साल बीतता चला गया परंतु पक्की सड़क की मांग पूरा होना एक बात होती जब सिर्फ आश्वासन भी मिला होता, इसी बात का जिक्र ठगगांव के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरपंच श्रीमती तुला देवी ठगगांव ने कही, उन्होंने कहा कि बीते पंचायत चुनाव के दौरान मैने अपने मत दाताओं की मांग पर भरोसा दिलाया था कि अगर मैं चुनाव जीत कर आती हूं और ठगगांव की सरपंच बनती हु तो आपकी मांग अवश्य पूर्ण कराऊंगी और देखिए चुनाव के अभी साल भी नहीं बीते है और मंत्री जी की विशेष पहल पर आज आपके सामने आपकी मांग पक्की सड़क का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हो रहा है। कई वक्ताओं के उद्बोधन पश्चात स्थानीय मुखिया श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि तेंदूडांड एक ऐसा स्थान रहा है जहां गर्मी में भी चार चक्का से आना मुश्किल था, वहां अब पक्की सड़क बनेगी। पुराने दिनों को याद करते हुए श्री जायसवाल ने कहा कि देखिए डामर रोड पहले हम लोग देखे नहीं थे, जब पढ़ने खड़गवां स्कूल हम लोग सायकिल से आया करते थे तो ठग गांव के मेरे साथी पैदल ही शॉर्ट कट सीधे अचानक झोला लेकर प्रगट हो जाते थे, कहने का मतलब है ये वही गांव है जहां सड़क नहीं रहने की समस्या थी, लेकिन अब साय सरकार है, मैने अधिकारियों को कह दिया है कि सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है इसलिए ग्राम पंचायत के कोने कोने तक सड़क बनाने में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने अपने पुराने कार्यकाल की पाबंदियों का जिक्र करते हुए कहा कि जब पूर्व में सिर्फ विधायक था, तो विधायक मद भी निर्धारित हुआ करता था और हमें उतने राशि में ही पूरे विधानसभा का विकास करना होता था इसलिए पहले मैने बड़ा बड़ा काम किया लेकिन अब आप लोगों ने मंत्री बना दिया है, तो पांच गुना राशि बढ़ गया है, अब तो विधायक और मंत्री दोनों की राशि मिल जाती है यानि अब कोई काम अधूरा नहीं रहेगा। श्री जायसवाल ने ठगगांव के स्कूल उन्नयन की भी जानकारी ग्रामीणों को देते हुए कहा कि 14 हैण्ड पंप ठग गांव को दिया गया है और 115 पहले से है लेकिन हैंड पंप से कुछ नहीं होने वाला है, आप लोगों को बरसाती पानी को रोकना होगा ताकि जल स्तर में वृद्धि हो।

 

जल स्तर में आई कमी को किस तरह से दूर किया जाना चाहिए वही जल संरक्षण की बारीकियों को बताते हुए श्री जायसवाल ने कहा कि जहां भी पानी बहाव का स्थान है उस स्थान के आस – पास सोखता का निर्माण कराए, ताकि पानी जमीन के भीतर प्रवेश कर सके, इससे होगा यह कि आप लोगों के सुख रहे कुएं सूखना बंद हो जाएंगे, वाटर लेबल में अमूलचुक परिवर्तन देखने को मिलेगा और ऐसा कार्य सभी गांव के घरों में करना है, चाहे वो बाड़ी, कुआं, हैंडपंप कुछ भी हो सकता है। इसके साथ ही महतारी वंदन से मिलने वाली राशि के उपयोग की जानकारी उपस्थित महिलाओं से ली, इसी तरह कुछ किसानों से धान बिक्री से मिली राशि के उपयोग की जानकारी भी ली। इस दौरान भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित एक किसान ने 30 क्विंटल धान की बिक्री से मिले पैसे से खेत बनाने की बात कही तो वहीं एक किसान ने 60 क्विंटल धान बिक्री से मिले पैसे से ट्रैक्टर खरीदे जाने की जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि महतारी वंदन योजना और धान बिक्री के पैसे की जानकारी लेने का मकसद पैसे के सदुपयोग से है क्योंकि सरकार आपके जीवन स्तर में बड़ा बदलाव चाहती है और यही वजह है मै आप लोगों को योजना के माध्यम से बच्चों की शादी, बड़े आयोजनों के दौरान अकस्मात आने वाली पैसों की जरूरतों के मद्देनजर जागरूक करने का प्रयास करता रहता हु और यही सरकार की भी मंशा है। इसके साथ ही 30 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा का वितरण भी स्वास्थ्य मंत्री ने किया। उक्त भूमिपूजन कार्यक्रम में अरुणोदय पांडे, धनंजय पांडे, पूर्व जनपद अध्यक्ष सोननमती उर्रे, पूर्व सरपंच ठग गांव, सहित पंच और वन अधिकार के 30 हितग्राही और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

राकेश सिंह की रिपोर्ट

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!