संपादकीय

ज़रिता लैथफलांग ने कोरिया जिले से “वोट चोर, गद्दी छोड़ो” हस्ताक्षर अभियान का किया आगाज़।

ज़रिता लैथफलांग ने कोरिया जिले से “वोट चोर, गद्दी छोड़ो” हस्ताक्षर अभियान का किया आगाज़।

IMG-20251008-WA0006 ज़रिता लैथफलांग ने कोरिया जिले से “वोट चोर, गद्दी छोड़ो” हस्ताक्षर अभियान का किया आगाज़।ज़रिता लैथफलांग ने कोरिया जिले से “वोट चोर, गद्दी छोड़ो” हस्ताक्षर अभियान का किया आगाज़।

 

बैकुंठपुर (कोरिया)

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश की सह प्रभारी माननीया सुश्री ज़रिता लैथफलांग जी ने आज कोरिया जिले से “वोट चोर, गद्दी छोड़ो” हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम सलका, सलबा एवं मनसुख में पहुँचकर आम जनता से संवाद किया और लोकतंत्र की रक्षा के लिए लोगों को जागरूक किया।

IMG-20251007-WA0040 ज़रिता लैथफलांग ने कोरिया जिले से “वोट चोर, गद्दी छोड़ो” हस्ताक्षर अभियान का किया आगाज़।

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 ज़रिता लैथफलांग ने कोरिया जिले से “वोट चोर, गद्दी छोड़ो” हस्ताक्षर अभियान का किया आगाज़।

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 ज़रिता लैथफलांग ने कोरिया जिले से “वोट चोर, गद्दी छोड़ो” हस्ताक्षर अभियान का किया आगाज़।

सुश्री लैथफलांग ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार चुनाव आयोग को अपना हथियार बनाकर जनता के मताधिकार पर हमला कर रही है। मतदाता सूची से लाखों आम लोगों के नाम जानबूझकर हटाए जा रहे हैं ताकि वोट की चोरी कर सत्ता में बने रहा जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तरह की जनविरोधी साजिशों को कभी सफल नहीं होने देगी और सदैव जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी।

IMG-20251007-WA0038 ज़रिता लैथफलांग ने कोरिया जिले से “वोट चोर, गद्दी छोड़ो” हस्ताक्षर अभियान का किया आगाज़।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पूर्व विधायक अंबिका सिंह देव, कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल, महामंत्री बृजवासी तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, सत्य प्रकाश तिवारी, विकास श्रीवास्तव, धीरज सिंह, हुसैन खान, प्रभु दयाल इक्का, विनोद जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।

राकेश सिंह की रिपोर्ट 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!