संपादकीय

भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का घेराव आंदोलन।

भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का घेराव आंदोलन।

  • Picsart_25-07-19_00-38-01-964 भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का घेराव आंदोलन।

    भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का घेराव आंदोलन।

पटना व सोनहत विद्युत कार्यालय का कांग्रेस ने किया घेराव, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन।IMG-20250718-WA0010-scaled भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का घेराव आंदोलन।

पटना/सोनहत, 18 जुलाई 2025।
राज्य में बिजली दरों में हुई बेतहाशा वृद्धि, अघोषित कटौती और उपभोक्ताओं पर महंगे बिजली बिलों के बोझ के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने आज ब्लॉक स्तरीय “बिजली न्याय आंदोलन” के तहत पटना में विद्युत कार्यालय एवं सोनहत के ग्राम पंचायत सलगांवकला विद्युत कार्यालय का घेराव कर माननीय राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।IMG-20250718-WA0010-1-scaled भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का घेराव आंदोलन।

पटना एवं सोनहत में ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, किसान कांग्रेस एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। सभी ने एक स्वर में भाजपा सरकार द्वारा बिजली दरों में की गई लगातार बढ़ोतरी को वापस लेने की माँग की।
ज्ञापन में बताया गया कि भाजपा की साय सरकार ने पिछले डेढ़ साल में चौथी बार बिजली दरों में वृद्धि कर आम जनता, किसानों और व्यवसायियों पर आर्थिक बोझ डाला है, घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट।गैर-घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 25 पैसे प्रति यूनिट। कृषि पंप उपभोक्ताओं के लिए 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है।
वक्ताओं ने कहा कि जब प्रदेश में कोयला, पानी और जमीन हमारी है, तो जनता को महंगी बिजली क्यों दी जा रही है? साथ ही स्मार्ट मीटर और प्रीपेड मीटर के नाम पर आम जनता को लूटा जा रहा है।
कार्यक्रम के अंत में दोनों स्थानों पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया और स्पष्ट रूप से कहा गया कि यदि बिजली दर वृद्धि वापस नहीं ली गई, तो कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में और उग्र आंदोलन करेगी।IMG-20250718-WA0001 भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का घेराव आंदोलन।

इस दौरान पर उपस्थित जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष नजीर अजहर, पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला, संयुक्त महामंत्री वेदांती तिवारी, कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल, महामंत्री बृजवासी तिवारी, जनपद अध्यक्ष उदय सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, सुरेश सिंह, गणेश राजवाड़े, बिहारी राजवाड़े, आशीष यादव, अनिल जायसवाल, शैलेंद्र सिंह, भूपेंद्र यादव, काजू सिंह, अविनाश पाठक, राजू साहू, वसीम खान, ललिता सिंह, रामाधार टोप्पो, गणेश जायसवाल, राकेश जायसवाल, अंकित गुप्ता, संतोष गोयन, राहुल, विजय चक्रधारी, अनिल सिंह एवं अनेकों कांग्रेसजन भारी संख्या में मौजूद रहे।

राकेश सिंह की रिपोर्ट 

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का घेराव आंदोलन।

  • 65f57510-ab41-4bca-980f-e156c60b9f32 भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का घेराव आंदोलन।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!